हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में होने वाला अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra) (Kullu Dussehra) (Kullu International Dussehra), पूरी दुनिया में मशहूर है। इसी उस्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहुंचे, तो उनका बड़ा भव्य स्वागत किया गया। कुल्लू के दशहरा उत्सव के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब देश के प्रधानमंत्री इसमें शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) (PM Narendra Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (PM Modi in Kullu Dussehra) में शामिल हुए। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कुल्लू पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का वहां मौजूद लोगों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। आपको बता दें कि ये ऐसा पहला मौका था, जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे।
#PMModi #KulluDussehra #PMNarendraModi #Dussehra #InternationalKulluDussehra #Ravan #Vijayadashami
PM Modi, PM Narendra Modi, Kullu, International Kullu Dussehra festival, Kullu International Dussehra, Dussehra celebrations, PM Modi Dussehra celebrations, Kullu Rath Yatra, PM Modi in Kullu, Narendra modi, PM modi in Himachal Pradesh, Narendra Modi, pm in kullu dussehra mela, narendra modi himachal visit, Himachal News, पीएम मोदी, कुल्लू दशहरा, दशहरा समारोह में मोदी, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़